¡Sorpréndeme!

Kanpur Fire: मौत का तमाशा देखता रहा पूरा अमला, अफसरों के सामने जिंदा जलीं मां-बेटी | UP News

2023-02-14 51 Dailymotion

#firenews #kanpurdehatnews #crimenews
कानपुर देहात में मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में सोमवार को ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई। घटना के वक्त मां-बेटी झोपड़ी के अंदर थीं। दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा थाना प्रभारी झुलस गए। मां-बेटी व कई बकरियों की मौत हो गई।